लॉर्ड्स टेस्ट के उस पल को नहीं भूल पा रहे सिराज! जानें ऐसा क्या हुआ जो आज तक सता रहा है

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं। जिस तरह से यह मैच खत्म हुआ, वह बात सिराज के जेहन से निकल नहीं रही है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 July 2025, 8:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पीछे हो गया है। लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आज तक इस हार को भूल नहीं पाए हैं।

दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट लगभग भारत की झोली में नजर आ रहा था, लेकिन टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन भारत की हार का सबब बन गया। लेकिन, इस मैच में ऑलराउंडर जडेजा ने कमाल का खेल दिखाते हुए भारत को जीत के करीब लेकर गए थे। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया को 22 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी।

लॉर्ड्स टेस्ट को नहीं भूल पा रहे सिराज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं। जिस तरह से यह मैच खत्म हुआ, वह बात सिराज के जेहन से निकल नहीं रही है। मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में मोहम्मद सिराज आउट हो गए और इसी के साथ टीम इंडिया के सभी 10 विकेट गिर गए। सिराज इस दौरान काफी निराश दिखे।

मेहनत पर फिरा पानी

मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जडेजा के साथ 64 मिनट तक मोर्चा संभाले रखा और 29 गेंदों का डटकर सामना किया। लेकिन दुर्भाग्य ऐसा रहा कि एक गेंद को मिडिल करने के बावजूद वह उनके स्टंप्स पर जा लगी, और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। सिराज का यह आउट होना सीरीज़ का सबसे भावुक पल बन गया।

वो दिल तोड़ने वाला...

चौथे टेस्ट से पहले सिराज ने उस पल को याद करते हुए कहा, "गेंद को अच्छे से मिडिल किया था, लेकिन फिर भी आउट हो गया। जड्डू भाई के साथ जो साझेदारी हो रही थी, उससे मुझे पूरा भरोसा था कि जब तक मैं कोई गलती नहीं करता, मैं आउट नहीं हो सकता। लेकिन जिस तरह से वो गेंद स्टंप्स पर जा लगी, वो दिल तोड़ने वाला था।"

हार ने अंदर तक झकझोरा

उन्होंने आगे कहा, "एक वक्त लग रहा था कि हम 80 रन से हार जाएंगे, लेकिन फिर हमने वापसी की और चायकाल तक तो लगने लगा था कि हम मैच जीत सकते हैं। शायद यही सबसे ज्यादा दुख देता है, इतने करीब आकर हार जाना। अगर साफ-साफ हारते तो बात और होती, लेकिन जब जीत बस कुछ ही पल दूर थी, तब हारना अंदर तक झकझोर देता है।"

नहीं मानी हार

हालांकि सिराज ने खुद को संभालते हुए उम्मीद नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा- "मैंने खुद से कहा- सीरीज खत्म नहीं हुई है, अभी दो टेस्ट बाकी हैं। और यकीन मानिए, ये मैच बहुत मजेदार होने वाले हैं।"

चौथा टेस्ट काफी अहम

जानकारी के लिए बता जें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मैच बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए काफी अहम होने वाला है। क्योंकि, अगर इस मुकाबले में टीम इंडिया हार जाती है तो फिर इंग्लैंड सीरीज जीत जाएगी। इसलिए, भारक हर हाल में इस मुकाबले को जीतने की कोशिश में रहेगा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 July 2025, 8:47 AM IST

Advertisement
Advertisement