IND vs ENG: शुभमन गिल कर रहे विराट कोहली की नकल? इस भारतीय दिग्गज ने कप्तान पर लगा दिया बड़ा आरोप!

पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी का मानना है कि शुभमन गिल मैदान पर विराट कोहली की नकल कर रहे हैं। उनका मानना है कि जब से गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं, तब से वह आक्रामक होते जा रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 July 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारत के दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जबकि शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया गया। लेकिन, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने शुभमन गिल से विराट कोहली की नकल बंद करने को कहा है।

मनोज तिवारी का मानना है कि गिल मैदान पर विराट कोहली की नकल कर रहे हैं। उनका मानना है कि जब से गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाल रहे हैं, वह आक्रामक हो रहे हैं। इतना ही नहीं वह अंपयार से भी भिड़ जा रहे हैं।

गिल कर रहे विराट की नकल

मनोज का मानना है कि गिल को विराट कोहली की नकल नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने उन्हें विपक्षी क्रिकेटरों के खिलाफ आपत्तिजनक और आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी है। तिवारी ने कहा कि गिल को पिछले कप्तानों द्वारा शुरू किए गए गलत चलन का पालन नहीं करना चाहिए।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि गिल ने 'पिछले कप्तानों' द्वारा शुरू किए गए चलन को अपनाकर टीम का खराब नेतृत्व किया, जिससे उनकी बल्लेबाजी और मैदान में उनकी टीम की संभावनाओं पर असर पड़ा।

आक्रामकता दिखाने की जरूरत नहीं

मनोज तिवारी ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मुझे गिल का तरीका पसंद नहीं आया। मुझे लगता है कि वह पिछली बार विराट की नकल करने की कोशिश कर रहे थे। जिसका नतीजा खराब रहा। इस सबसे उनकी बल्लेबाजी को कोई फायदा नहीं मिला। जब से वह आईपीएल में कप्तान बने हैं, मैं देख रहा हूं कि वह आक्रामक हो जाते हैं और अंपायरों से भी बहस करने लगते हैं। यह गिल के स्वभाव के विपरीत है। उन्हें इतनी आक्रामकता दिखाने की न तो कोई जरूरत है और न ही उन्हें कुछ साबित करने की।'

जैक क्रॉली से हुई थी बहस

जानकारी के लिए बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ मैदान पर उनकी तीखी बहस हुई थी। वह इंग्लिश बल्लेबाजों द्वारा जानबूझकर समय बर्बाद करने की कोशिशों से चिढ़ गए थे। उन पर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा था।

गिल और जैक क्रॉली की लड़ाई (सोर्स- सोशल मीडिया)

इस वजह से बिगड़ी लय

लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में गिल कुछ खास नहीं कर पाए, जबकि इससे पहले हुए दो टेस्ट मैचों में उन्होंने एक दोहरे शतक समेत 3 शतक लगाए थे। संजय मांजरेकर जैसे खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए गिल की लय बिगड़ने के लिए मैदान पर इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ हुई तीखी बहस को जिम्मेदार ठहराया था।

23 जुलाई से चौथा टेस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि गिल की कप्तानी में भारत इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। 23 जुलाई से दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट खेला जाना है। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। क्योंकि, इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है।

Location :