IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट को लेकर आई बड़ी खबर, क्या होगी शुभमन गिल की टेंशन दूर?

ऋषभ पंत को लेकर खबर थी कि वह चौथे टेस्ट में बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, उनके लिए विकेटकीपिंग करना मुश्किल है। लेकिन, अब एक वीडियो सामने आया है, जिससे गिल की टेंशन दूर हो गई है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 July 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

New Delhi: मैनचेस्टर में 23 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है, जिसके लिए भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस भी कर रही है लेकिन दिक्कत की बात ये है कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। हालांकि, ये लगभग तय माना जा रहा था कि पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन अब कीपिंग को लेकर भी सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है।

दरअसल, चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति में है, शुभमन गिल और टीम को हर हाल में जीत चाहिए लेकिन भारतीय टीम इस समय अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है। ऋषभ पंत को लेकर खबर थी कि वह चौथे टेस्ट में बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं, उनके लिए विकेटकीपिंग करना मुश्किल है लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिससे गिल की टेंशन दूर हो गई है।

वीडियो ने किया टेंशन दूर!

ऋषभ पंत तीसरे टेस्ट के पहले दिन ही चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने पूरे टेस्ट में विकेटकीपिंग की। हालांकि, बल्लेबाजी के लिए पंत मैदान पर मौजूद थे। जिसके बाद कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि पंत चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, या फिर वह केवल बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल होंगे। लेकिन, अब जो वीडियो सामने आया है। उसमें वह अभ्यास के दौरान विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं।

पंत चौथे टेस्ट में करेंगे विकेटकीपिंग

ऋषभ पंत का यह वीडियो मैनचेस्टर का है, जिसमें वह प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। खाय बात ये है कि वह विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक विकेटकीपिंग की और ऐसा नहीं लगा कि उन्हें कोई परेशानी हो रही है। जिसके बाद अब ये संभावनाएं हैं कि पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग कर सकते हैं।

पंत ने लगाए 2 शतक

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक (134 रन, 118 रन) बनाए थे। जबकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों की अहम पारी खेली। वहीं, चोट के बावजूद उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वे 9 रन बनाकर आउट हो गए। जिसका साफ मतलब है कि वह शानदार लय में हैं।

दो खिलाड़ी हुए बाहर

जानकारी के लिए बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि, अर्शदीप सिंह भी चौथा टेस्ट से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वह भी चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है। हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि वह चौथे टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे या नहीं।

टीम इंडिया 1-2 से पीछे

चौथा टेस्ट भारत के लिए करो या मरो जैसा है। सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने और दूसरा भारत ने जीता था। तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है। अगर इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीत जाता है, तो वह सीरीज में अजेय बढ़त बना लेगा, जबकि टीम इंडिया यह टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी। अगर यह टेस्ट भी ड्रॉ हो जाता है, तो इंग्लैंड के सीरीज हारने का खतरा खत्म हो जाएगा। यानी पांचवां टेस्ट जीतने के बाद भी इंग्लैंड सीरीज ड्रॉ पर ही खत्म कर पाएगा।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 July 2025, 1:10 PM IST