

चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। हालांकि, सिराज को ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं रही होगी। इस दौरान एक रिपोर्टर ने सिराज से पूछा कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए?
भारत बनाम पाकिस्तान (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहा शुभमन गिल की कप्तानी में वह मेजबान के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत को केवल एक ही जीत नसीब हुई है, जिसकी वजह से टीम इंडिया इस सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। इसी बीच अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर बयान सामने आया है।
दरअसल, चौथे मैच से पहले टीम इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी सामने आई, जिसमें इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक रिपोर्टर ने सिराज से पूछा कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? जिसका उन्होंने सीधा जवाब दिया।
चौथे टेस्ट से पहले मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। हालांकि, सिराज को ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं रही होगी। इस दौरान एक रिपोर्टर ने सिराज से पूछा कि क्या भारत को पाकिस्तान के साथ मैच खेलना चाहिए? सिराज ने इस सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं कहा, उन्होंने बस इतना कहा, "मुझे नहीं पता, मैं क्या कहूं?"
🗣 "Whenever I play for India, I always want to give my 100%" #MohammedSiraj shares what drives him every time he steps on the field, giving his all, wearing the India jersey with pride. 🤩#ENGvIND | 4th Test starts WED, 23rd JULY, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/Gp9bBiqrma
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 21, 2025
दरअसल, रिपोर्ट का ये सवाल इन दिनों इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला रद्द होने के बाद आया है। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मुकाबला 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया। अब टीम इंडिया अपना दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने जा रही है।
हुआ कुछ यूं कि पहलगाम में कुछ आंतकियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। जिसके बाद भारत ने इसका बदला लेने के लिए पाकिस्तान के कुछ आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर नष्ट कर दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ काफी जहर उगला था। कुछ रिपोर्ट्स में ये ही कहा गया है कि इसी वजह से भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया है।