सरफराज की सराहना, पृथ्वी शॉ को नसीहत…केविन पीटरसन ने पोस्ट शेयर कर खिलाड़ी को दिया बड़ा ज्ञान

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने सरफराज खान की जबरदस्त फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ की है। साथ ही उन्होंने पृथ्वी शॉ को यह तस्वीर दिखाने की बात कही।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 July 2025, 3:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और अब अपनी जबरदस्त फिटनेस की वजह से अब वह चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सरफराज खान का एक नया लुक सोमवार, 21 जुलाई से काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह काफी पतले दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। उन्होंने महज दो महीने में 17 किलो वजन कम किया है। जिसे देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी सरफराज की मेहनत की जमकर तारीफ की है।

पीटरसन ने की सरफराज की तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी सरफराज की मेहनत की तारीफ की है और उनकी तस्वीर को लेकर एक खास टिप्पणी की है। पीटरसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,- "शानदार प्रयास, नौजवान! बहुत-बहुत बधाई और मुझे यकीन है कि इससे मैदान पर बेहतर और लगातार प्रदर्शन होगा। मुझे खुशी है कि आपने अपनी प्राथमिकताएं फिर से तय की हैं। कोई पृथ्वी शॉ को भी ये तस्वीर दिखा दे। ये मुमकिन है! मजबूत शरीर, मजबूत दिमाग!"

पृथ्वी शॉ को दे दी नसीहत

पीटरसन की यह टिप्पणी न सिर्फ सरफराज की मेहनत को सराहने वाली है, बल्कि इसमें पृथ्वी शॉ के लिए एक सशक्त संदेश भी छुपा है। पृथ्वी शॉ भी एक समय भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ों में गिने जाते थे, लेकिन फिटनेस की कमी के चलते उनका करियर थम सा गया है।

शॉ की फिटनेस चिंता का विषय

शॉ को हाल ही में मुंबई की टीम से भी बाहर कर दिया गया है। उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं और यही वजह रही कि IPL 2025 की नीलामी में भी उन्हें किसी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा। आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे मैच खेला था।

क्या अब मिलेगा सरफराज को मौका?

सरफराज खान का यह बदलाव एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है कि मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ किसी भी खिलाड़ी के लिए वापसी का रास्ता हमेशा खुला होता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता इस बदले हुए सरफराज को अगली सीरीज के लिए मौका देते हैं, और क्या पृथ्वी शॉ इस इशारे को गंभीरता से लेंगे।

 

 

Location : 

Published :