अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे आंद्रे रसेल, इस पारी को बताया करियर का सबसे सुनहरा पल
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। रसेल ने पुष्टि की है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। यह मुकाबला उनके घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा, जहां वह आखिरी बार विंडीज की जर्सी में नजर आएंगे।