

टी20 विश्व कप से सात महीने पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगेगा। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है, उनका अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के अनुभवी और ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा।
उनका अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। यानी 22 जुलाई को कंगारू टीम के खिलाफ होने वाला दूसरा टी-20 मुकाबला रसेल के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच भी होगा। रसेल की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 37 साल के रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो जमैका के सबीना पार्क में होने वाले शुरुआती दो मुकाबले के बाद रसेल संन्यास ले लेंगे। मालूम हो कि जमैका रसेल का होम ग्राउंड है।
वहीं आंद्रे रसेल के योगदान की सराहना करते हुए वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 15 साल के करियर की कुछ झलकियां साझा कीं। क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर जो पोस्ट शेयर किया है, इसमें रसेल को उनके निक नेम- ड्रे रस से संबोधित किया गया है। बोर्ड ने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान वर्ल्ड चैंपियन टीम का दो बार हिस्सा रहने को लेकर भी बधाई दी गई है। बोर्ड ने कहा कि पूरा देश उन्हें सलाम करता है।
दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं रसेल
रसेल 2019 से टी20 खिलाड़ी हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 84 मुकाबले खेले हैं। अगर रसेल संन्यास लेते हैं तो टी20 विश्व कप से सात महीने पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगेगा। टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में फरवरी 2026 में होना है।
निकोलस पूरन के बाद दो महीने के अंतराल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रसेल वेस्टइंडीज के दूसरे बड़े खिलाड़ी होंगे। रसेल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कोलकाता में खेले गए फाइनल मैच में अपने दूसरे ही ओवर में एलेक्स हेल्स को आउट किया था।
आंद्रे रसेल का करियर
आंद्रे रसेल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ की थी। इसके बाद से वह कैरेबियाई टीम की ओर से अब तक कुल एक टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान रसेल ने टी-20 में खेली 73 पारियों में 163 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1078 रन बनाए हैं।
वहीं, 50 ओवर के फॉर्मेट में रसेल के बल्ले से 1034 रन निकले हैं। गेंदबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कैरेबियाई ऑलराउंडर ने 132 विकेट चटकाए हैं।