

वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। रसेल ने पुष्टि की है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। यह मुकाबला उनके घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा, जहां वह आखिरी बार विंडीज की जर्सी में नजर आएंगे।
वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (सोर्स इंटरनेट)
New Delhi: वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है। रसेल ने पुष्टि की है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। यह मुकाबला उनके घरेलू मैदान जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा, जहां वह आखिरी बार विंडीज की जर्सी में नजर आएंगे।
सूत्रों के अनुसार, रसेल ने संन्यास की घोषणा से पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के सबसे खास लम्हे को साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ 2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल उनके जीवन का सबसे यादगार पल रहा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए थे।
जब वेस्टइंडीज को 41 गेंदों पर 77 रन चाहिए थे, तब रसेल क्रीज पर आए और उन्होंने 20 गेंदों पर 33 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को विराट कोहली की कप्तानी में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रसेल ने कहा कि, "भारत में, भारतीय दर्शकों के बीच 190 से ज़्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, दबाव था लेकिन आत्मविश्वास भी था। विकेट शानदार था और चेंजिंग रूम का माहौल सकारात्मक था, जिससे मुझे जाकर खुलकर खेलने की आज़ादी मिली।"
वेस्टइंडीज ने 2016 के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। इससे पहले 2012 में भी टीम खिताब जीत चुकी थी। आंद्रे रसेल दोनों ही बार वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि, "दो टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक अलग ही एहसास है। फाइनल के बाद जब आप सिर्फ दो घंटे की नींद लेकर उठते हैं और फिर इंटरनेट खोलते हैं, लोगों की प्रतिक्रियाएं पढ़ते हैं, वो पल कभी नहीं भूलते। वो जश्न, वो थकान भरी खुशी – वही क्रिकेटर के जीवन का असली इनाम होता है।"
आंद्रे रसेल की विदाई भी खास होने जा रही है। टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले उनके गृहनगर जमैका के सबीना पार्क में खेले जा रहे हैं। दूसरा मैच रसेल के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा। इस स्टेडियम ने रसेल को शुरुआती पहचान दी थी और अब वहीं से वह विदाई लेंगे।
फॉर्मेट: टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल
टी20 विश्व कप विजेता: 2012 और 2016
मशहूर पारी: 2016 सेमीफाइनल vs भारत (20 गेंद, 33 रन)
कुल टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट: 39
बल्ले से योगदान: 800+ रन तेज़ स्ट्राइक रेट से
आंद्रे रसेल भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हों, लेकिन दुनिया भर की टी20 लीगों में उनका तूफान अभी जारी रहेगा। अपने विस्फोटक अंदाज़ और मैदान पर बेमिसाल ऊर्जा के चलते वे फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।