Weather Alert: यूपी-राजस्थान से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD की ताजा अपडेट

देशभर में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसके चलते कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार देर शाम एक ताजा अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 July 2025, 8:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: देशभर में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और इसके चलते कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार देर शाम एक ताजा अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

उत्तर भारत में मूसलधार बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 19 जुलाई को दक्षिण पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों में बहुत भारी और कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। वहीं, **पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 जुलाई को बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, 20-24 जुलाई के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के आसार हैं। 21 और 22 जुलाई को हिमाचल और उत्तराखंड, तथा 22 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में भी बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिमी राज्यों में भी तेज़ बारिश

गुजरात और महाराष्ट्र में भी मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग का कहना है कि 19 जुलाई को उत्तरी गुजरात और कोंकण-गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 20 जुलाई को सौराष्ट्र और कच्छ में भी तेज बारिश के आसार हैं। यह सिलसिला 25 जुलाई तक जारी रह सकता है।

दक्षिण भारत में रेड अलर्ट

केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बारिश का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 जुलाई को केरल और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और लक्षद्वीप में भी अगले कुछ दिनों तक भारी वर्षा के आसार हैं।

IMD ने चेतावनी दी है कि अगले सात दिनों तक देश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी, खासतौर पर हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत के मैदानी इलाके इससे प्रभावित होंगे।

जनता और प्रशासन से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों और स्थानीय प्रशासन को सावधानी बरतने, यात्रा टालने, और निचले इलाकों में जलभराव से सतर्क रहने की सलाह दी है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका भी जताई गई है।

Location : 

Published :