IND vs ENG: इंग्लैंड की जमीन पर गरजा DSP का बल्ला, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

पंजाब पुलिस में डीएसपी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में हरमप्रीत कौर ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 July 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय टीम में दो डीएसपी हैं, एक महिला टीम में और एक पुरुष टीम में, दोनों ही इंग्लैंड में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। लेकिन आज हम जिस डीएसपी के बारे में बात कर रहें वो हैं हरमनप्रीत कौर, जो महिला टीम की कप्तान हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में कमाल की बल्लेबाजी कर भारत को सीरीज में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

पंजाब पुलिस में डीएसपी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-1 से कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में हरमप्रीत कौर ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस मुकाबले में 82 गेंदों में शतक लगाया।

हरमनप्रीत के शतक से मिली जीत

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में शतक जड़कर भारत को शानदार जीत दिलाई। उनके इस शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम भारत के सामने मजबूर दिखाई दी।

28 गेंदों में पूरा किया शतक

अब आप सोच रहे होंगे कि जब हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में 82 गेंदों में शतक लगाया था, तो फिर बात 28 गेंदों की कैसे आ गई? दरअसल, कप्तान को अर्धशतक से शतक तक पहुंचने में केवल 28 गेंद लगे। उन्होंने अर्धशतक पूरा करने में 54 गेंदे लीं थी। यह उनके करियर का 7वां शतक है।

बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतक जड़ने वाली हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इंग्लैंड में 3 शतक जड़ने वाली पहली विदेशी बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 171 रनों की नाबाद पारी खेली थी। दूसरा शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 143 रनों की आतिशी पारी खेलकर बनाया था। और, अब उन्होंने102 रन बनाए हैं।

266 दिनों का इंतजार खत्म

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में शतक लगाने के साथ ही हरमनप्रीत ने अपने वनडे करियर में पूरे 266 दिनों से चले आ रहे 50 से ज्यादा स्कोर ना बनाने का सिलसिला तोड़ दिया है। साथ ही आलोचकों का मुंह भी बंद कर दिया है।

13 रनों से जीता भारत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 318 रन बनाए। प्रतीक रावल (26), स्मृति मंधाना (45) और हरलीन देओल (45) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। जबकि 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 305 रनों पर ही ढेर हो गई और भारत ने 13 रनों से जीत दर्ज कर ली।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 July 2025, 2:21 PM IST