

लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे करुण नायर को अब शायद ही चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिलेगा। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में उन्होंने अब तक कुछ कमाल नहीं किया है, जिसकी वजह से अब उनका चौथा टेस्ट खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
करुण नायर और शुभमन गिल (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर है। जहां टीम इंडिया अंग्रेजों के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज को तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन तीनों ही मैचों में करुण नायर बुरी तरह फ्लॉप रहे। जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि चौथे टेस्ट से उनका पत्ता कटना तय है। जिसके बाद सवाल ये भी है कि उनकी जगह टीम में किसे जगह मिलेगी।
दरअसल, टीम इंडिया इस सीरीज में इंग्लैंड से 2-1 से पीछे चल रही है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन तीसरे टेस्ट में (जो लॉर्ड्स में खेला गया) काफी खराब रहा। खासकर करुण नायर का, जिन्होंने अब तक कुछ भी कमाल नहीं किया है। उनका बल्ला इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश रहा है। टीम इंडिया के लिए वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। जिसकी वजह से अब ये माना जा रहा है कि उनका चौथे टेस्ट से पत्ता कटने वाला है।
33 साल के करुण नायर मौजूदा सीरीज में अब तक की 6 पारियों में केवल 131 रन ही बना पाए हैं। उनका एवरेज महज 21.83 का है। जिसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा रहा है। वह तीन नंबर पर खेलने उतरते हैं, लेकिन वह खुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि मैनचेस्टर टेस्ट में, जो 23 जुलाई से खेला जाना है, उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि, टीम की तरफ से अब तक ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है।
चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है। इस टेस्ट में करुण नायर को बेंच पर बिठाया जा सकता है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि नायर की जगह अभिमन्यु ईश्वरन या साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, अब तक किसी ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि अब करुण का टीम में बने रहना मुश्किल है।
लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर-3 की जगह चेतेश्वर पुजारा ने संभाल रखी थी। लेकिन, जब से पुजारा को टीम इंडिया से हटाया गया, तभी से इस पोजीशन पर जमकर प्रयोग किए जा रहे हैं। पुजारा ने आखिरी बार साल 2023 में 7 जून से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। वह आज भी टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, लेकिन टीम में उन्हें जगह ही नहीं मिल रही। इसी वजह से अब तक कई खिलाड़ियों ने 3 नंबर पर हाथ आजमा लिया है।
पुजारा के बाद नंबर-3 की पोजिशन पर शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और करुण नायर खेल चुके हैं। लेकिन, कोई भी बल्लेबाज इस पोजीशन को पुजारा की तरह नहीं संभाल पाया। इसी वजह से इस पोजीशन को ट्राय एंड टेस्टिंग मोड कहा जा रहा है। जिस पर अभी भी टेस्टिंग ही चल रही है।