कैसे अनिसिमोवा ने रादुकानु को दी मात? कैनेडियन ओपन में सफर हुआ समाप्त
ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु को कैनेडियन ओपन के तीसरे दौर में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के खिलाफ सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। रादुकानु अपनी सर्विस बरकरार नहीं रख पाईं और पूरे मैच में सिर्फ एक ब्रेक पॉइंट ही बना सकीं।