AUS vs WI: महज 37 गेंदों में आया तूफान! टिम डेविड ने T20 में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन

टिम डेविड ने महज 37 गेंदों में शतक पूरा कर डाला, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बन गया है। उनकी इस पारी में 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 July 2025, 9:24 AM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई 3 मैचों की T20 सीरीज का अंत कंगारू टीम की जबरदस्त अंदाज में किया। टीम ने इस तीसरे टी20 मुकाबले में कमाल का खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। यह मैच सेंट किट्स में खेला गया, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की और सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने T20 में भी क्लीन स्वीप करते हुए अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, इस मैच में टिम डेविड ने वो कारनामा किया है, जो आज से पहेल किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने नहीं किया।

टिम डेविड का तूफान, बना नया रिकॉर्ड

इस मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। डेविड ने महज 37 गेंदों में शतक पूरा कर डाला, जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बन गया है। उनकी इस पारी में 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे, और उनका स्ट्राइक रेट 275.68 का रहा। डेविड अंत तक नाबाद रहे और 102 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज की मजबूत शुरुआत

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला किया, टीम की शुरुआत भी काफी शानदार रही। मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 57 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा ब्रैंडन किंग ने भी तेजतर्रार 36 गेंदों में 62 रन की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत

215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज शुरुआत की और सिर्फ 16.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम डेविड के अलावा, मिशेल ओवेन ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

मेजबान को किया सूपड़ा साफ

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में भी पूरी तरह पछाड़ दिया। टिम डेविड की ऐतिहासिक पारी न सिर्फ इस जीत की नींव थी, बल्कि यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बन गई। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान का सूपड़ा साफ कर खुद का आत्मविश्वास आसमान में पहुंचा लिया है।

Location : 

Published :