

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लैंड नाम रहा, तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने बड़ी लीड के साथ मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया हैं।
बेन स्टोक्स और जो रुट क्रीज पर
New Delhi: मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लैंड नाम रहा, तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने बड़ी लीड के साथ मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया हैं।
इंग्लैंड ने पहली पारी के दम पर 186 रन की बढ़त ले ली है। इससे पहले पोप और रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पोप और रूट ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और तीसरे विकेट के लिए 144 रन जोड़े। उसके बाद बेन स्टोक्स ने जो रूट के साथ शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 142 रन की साझेदारी की और मैच में इंग्लैंड की पकड़ को मजबूत कर दिया।
टीम इंडिया बेन स्टोक्स के पांच विकेट के चलते 358 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की ओर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 150 रनों की साझेदारी की हालांकि दोनों ही शतक पूरा नहीं कर पाए।
जो रूट (150) के 38वें टेस्ट शतक से इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गयी और उसके तीन विकेट शेष है। स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन पर खेल रहे थे जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।