

एशिया कप 2025 सुपर फोर में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने का विवाद गर्मा गया। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को केवल अंपायरों से ही हाथ मिलाने का निर्देश दिया। जिससे पाकिस्तानियों को मिर्ची लगी होगी।
गौतम गंभीर (Img: Internet)
Dubai: 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच न सिर्फ क्रिकेट की लड़ाई देखी गई, बल्कि एक विवाद ने भी सुर्खियां बटोरी। इस बार हाथ न मिलाने का मुद्दा खिलाड़ियों या आईसीसी अधिकारियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी इसमें सामने आए। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, लेकिन मैच के बाद हुए इस विवाद ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया जब भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। इसके बजाय उन्होंने प्रस्तोता रवि शास्त्री और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से हाथ मिलाया। यह व्यवहार दर्शाता है कि भारतीय टीम ने इस मैच को लेकर अपना रुख बेहद स्पष्ट कर दिया था।
मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखी। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए और किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। यह साफ संकेत था कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की दोस्ताना बातचीत या अभिवादन में शामिल नहीं होना चाहती थी।
इस बीच, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्थिति को संभालते हुए खिलाड़ियों को मैदान पर वापस बुलाया और निर्देश दिया कि वे केवल अंपायरों से ही हाथ मिलाएं, पाकिस्तानी टीम से नहीं। भारतीय खिलाड़ियों ने भी गंभीर के आदेश का पालन करते हुए अंपायरों से हाथ मिलाया और वापस लौट गए। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और खूब चर्चा में रही। मैच के बाद, गंभीर ने इंस्टाग्राम पर भारतीय खिलाड़ियों की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में सिर्फ एक शब्द लिखा, "निडर।"
🗣️ Arey umpire se to mil loo!!
Gautam Gambhir invited the Indian players to exchange handshakes—but only with the umpires 😂pic.twitter.com/iBkdhye87j
— KKR Karavan (@KkrKaravan) September 21, 2025
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान ने 58 रन की अहम पारी खेली। जवाब में भारत ने शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) की शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर 105 रनों की मजबूत नींव रखी। भारत ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
भारत के लिए शिवम दुबे ने दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ भारत ने न केवल मुकाबला जीता, बल्कि मैदान के बाहर भी अपने मजबूत रवैये का परिचय दिया।