राजस्थान: बीकानेर में एक ऐसा मंदिर, जहां चूहे दिखने से मन्नत होती है पूरी!

राजस्थान के बीकानेर जिला में एक ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां 20 से 25 हजार से ज्यादा चूहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 19 May 2025, 5:39 PM IST
google-preferred

बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिला में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां 20 से 25 हजार से ज्यादा चूहे हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां सफेद चूहों का दर्शन करना शुभ होता है। काबा के नाम से भक्त इन चूहों को पुकारते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, करणी मां के ज्योतिर्लीन होने के बाद से छह सौ से ज्यादा वर्षों से मंदिर और गुफा में पूजा हो रही है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है, अगर कोई देपावत चारण मरता है तो वह करणी माता के मंदिर में चूहा बनकर पैदा होता है। इस मंदिर में हजारों चूहे हैं, इसमें कई सारे सफेद भी है। यहां ऐसी मान्यता है कि सफेद चूहे दिखने पर मनवांछित कामना पूरी हो जाती है।। वहीं यहां सुबह मंगला आरती और संध्या में आरती के समय चूहों का जूलूस देखने लायक होता है।

मंदिर प्रांगण में 20 से 25 हजार चूहे

मिली जानकारी के मुताबिक, 20 से 25 हजार चूहे पूरे मंदिर प्रांगण में हर समय रहते हैं। चूहे आस-पास ही श्राद्धालुओं के कूद-फांद करते हैं, मगर ऐसे में कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। वहीं, दूसरे जानवरों से चूहों की रक्षा के लिए मंदिर में खुले स्थानों के ऊपर बारीक जाली लगी हुई है। यहां ऐसी मान्यता है कि किसी श्रद्धालु को अगर सफेद चूहे के दर्शन हो जाए तो इसे उसके लिए शुभ माना जाता है।

मंदिर में उमड़ता है भक्तों का सैलाब 

श्रद्धालुओं की माने तो करणी देवी साक्षात जगदम्बा की अवतार थी। नवरात्र में यहां मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है। वर्तमान में जिस स्थान पर संगमरमर का भव्य मंदिर है वहां लगभग साढ़े छह सौ साल पहले एक गुफा में रहकर मां अपने इष्ट देव की पूजा अर्चना यहां करती थी। यह गुफा आज भी मंदिर परिसर में स्थित है। वहीं, इसकी स्थापना करणी माता के ज्योर्तिलीन होने पर की गई थी।

Aligarh News: ताला नगरी अब बन रहा आलू उत्पादों का हब, जिले को मिल रही नई पहचान

The MTA Speaks: कौन है ‘ज्योति जासूस’ जो दे रही थी भारत को धोखा, जानिए YouTuber की पूरी कुंडली

बाराबंकी: ससुराल गए युवक के अचानक गायब होने पर खड़ा हुआ बवाल, जानिए पूरा मामला

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 19 May 2025, 5:39 PM IST