बाराबंकी: ससुराल गए युवक के अचानक गायब होने पर खड़ा हुआ बवाल, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त ड्रामा देखने को मिला, जब पत्नी को लेने ससुराल गया युवक रास्ते से अचानक लापता हो गया। पढ़िए डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी:  बदोसराय थाना क्षेत्र में एक युवक उस समय अचानक लापता हो गया जब वह अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था। युवक के लापता होने के बाद उसकी मां उर्मिला देवी ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया है। इस मामले में उर्मिला देवी ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्राम मधवापुर निवासी उर्मिला देवी ने जानकारी दी है कि, बीते  26 अप्रैल की सुबह करीब 9 बजे उसका बेटा रवि अपनी पत्नी रोशनी को विदा कराने के लिए काशीपुरवा मजरा रामसहाय स्थित अपनी ससुराल गया था। उर्मिला के मुताबिक, रवि जब काशीपुरवा पहुंचा तो उसके साले राजेंद्र वर्मा और अन्य अज्ञात ससुरालियों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। गांव के ही कुछ लोगों ने उर्मिला देवी को फोन पर इसकी सूचना दी।

जब उर्मिला देवी काशीपुरवा पहुंची और रवि की ससुराल में पूछताछ की, तो ससुराल वालों ने यह दावा किया कि रवि वहां आया ही नहीं था। इसके बाद जब उर्मिला ने अपने बेटे का मोबाइल फोन कॉल किया, तो वह बंद आ रहा था, जिससे परिवार वाले काफी चिंतित हो गए। उर्मिला देवी को संदेह है कि उसके बेटे रवि को ससुराल पक्ष के लोगों ने किसी न किसी वजह से गायब कर दिया है।

तहरीर के आधार पर केस दर्ज

उर्मिला देवी ने बदोसराय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके बेटे को ससुराल वालों ने मारपीट कर अगवा कर लिया है। महिला का कहना है कि उसके बेटे का कोई सुराग नहीं लग रहा है और यह पूरी घटना ससुराल वालों की साजिश लग रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के खुलासे में जुटी पुलिस

पुलिस जल्द ही घटना की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है और परिजन अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी मिलने को लेकर परेशान हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Location : 

Published :