UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश और बिजली का कहर, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता से भारी बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने नागरिकों और प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है। जानिए आपके जिले का मौसम कैसा रहेगा?

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 July 2025, 10:08 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इस दौरान, जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं कई स्थानों पर भारी नुकसान भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बुधवार 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा फतेहपुर, चंदौली, संतरविदास नगर, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, जालौन और हमीरपुर में भी भारी वर्षा की संभावना है। इन इलाकों में बादल गरजने और बिजली चमकने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 29 जून को पूरे उत्तर प्रदेश और देश में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 48 से 60 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई। मॉनसून की द्रोणिका (ट्रफ लाइन) वर्तमान में श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी और दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। यह द्रोणिका 0.9 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है और झारखंड के पास बना निम्नदाब क्षेत्र इसे और तीव्र कर रहा है।

अगले 24 घंटों में यह निम्नदाब क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा, जिससे उत्तरी यूपी में बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। हालांकि, दक्षिणी यूपी में मॉनसून की सक्रियता और तेज होगी। इससे बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर और वाराणसी जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इससे निचले इलाकों में जलभराव, सड़कों पर फिसलन और यातायात में बाधा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

नागरिकों से अपील की गई है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और घर से बाहर निकलते समय मौसम की जानकारी रखें। स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट रहने और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस मॉनसूनी दौर में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।

Location : 

Published :