सुप्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र को दिग्गजों ने किया याद, प्रार्थना सभा में भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ जानिये किसने क्या कहा

राजधानी दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र की याद में प्रार्थना सभा में गुरूवार को दिग्गज हस्तियां पहुंची और दिवंगत अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 December 2025, 7:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में गुरुवार को सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र की पुण्यस्मृति पर आयोजित प्रार्थना सभा में सिने और राजनीतिक जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। सभा में उपस्थित लोगों ने दिवंगत अभिनेता को उनके जीवन और योगदान के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कालजयी अभिनय, विनम्र व्यक्तित्व और लोकसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने अपने करियर और जीवन के माध्यम से पीढ़ियों के हृदय को छूआ। बिरला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा "अपने कालजयी अभिनय, विनम्र व्यक्तित्व और लोकसेवा की प्रबल भावना से उन्होंने पीढ़ियों के हृदय स्पर्श किए। उनका समृद्ध सिने-संसार हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।"

 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की भावुक प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभा में कहा कि धर्मेंद्र के जाने से उन्हें व्यक्तिगत और राष्ट्रीय स्तर पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र बीकानेर से लोकसभा सांसद रहे और उनके साथ कई बार चर्चा का अवसर मिला।मेघवाल ने कहा "धर्मेंद्र जी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे के प्रतीक थे। उनका सरल स्वभाव और विनम्रता हमेशा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी। उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए।"

Celebrities attend Dharmendra's memorial prayer meeting

धर्मेंद्र की पुण्यस्मृति पर प्रार्थना सभा में दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं

अंतिम संदेश और श्रद्धांजलि

सभा आयोजक रेखा शर्मा ने कहा कि धर्मेंद्र का सरल स्वभाव, विनम्रता, देशभक्ति और भारतीय सिनेमा में उनका अतुलनीय योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस प्रार्थना सभा ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि धर्मेंद्र न केवल फिल्म जगत के सितारे थे, बल्कि एक आदर्श नागरिक और प्रेरक व्यक्तित्व भी थे, जिनकी छवि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।

धर्मेंद्र का जीवन और योगदान

धर्मेंद्र न केवल बॉलीवुड के महान अभिनेता थे, बल्कि उन्होंने लोकसभा में सांसद के रूप में भी जनसेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके अभिनय और देशभक्ति के लिए उन्हें व्यापक सम्मान मिला। उनके सरल और विनम्र स्वभाव ने उन्हें हर वर्ग के लोगों के दिलों में बसाया। प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों ने उनके यादगार योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 7:37 PM IST

Related News

No related posts found.