Uttar Pradesh: देवरिया में 24 घंटे के अंदर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

जनपद के श्रीरामपुर में पुलिस ने 24 घण्टे में दो बाइक चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई बाइक बरामद की। आरोपी इन बाइकों का प्रयोग शराब की तस्करी करने में करते थे। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 December 2025, 6:15 AM IST
google-preferred

Deoria: जनपद के श्रीरामपुर पुलिस ने 24 घण्टे में दो बाइक चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने  उनके पास से लूटी गई बाइक बरामद की। जिसका प्रयोग वे  शराब तस्करी में करते थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुरुवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 229/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को दबोचा गया।

आरोपियों की पहचान अभिषेक सिंह पुत्र अमरेश सिंह निवासी सिरसिया पवार थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया और  सरताज अली पुत्र मुस्तकीन मंसूरी निवासी सिरसिया पवार थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई।

मुखबिर की सूचना पर दोनों को हाता बाजार से आगे प्रतापपुर रोड पर से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से उक्त अभियोग से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर रजि0 नं0 BR 28Z 8643 बरामद कर लिया। बरादमगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

देवरिया में हाई-अलर्ट: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर से 2 घंटे पूछताछ, पुलिस छावनी में तब्दील हुई कोतवाली

दिसंबर 10 को थाना श्रीरामपुर पर वादी आदित्य कुमार सिंह निवासी कोईरीगावां जनपद गोपालगंज, बिहार ने तहरीर दी थी कि दिनांक 09 दिसंबर 2025 को भवानी छापर में उनकी इलेक्ट्रानिक की दुकान के सामने से उनकी हीरो स्पलेण्डर मोटरसाइकिल BR 28Z 8643 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके संबंध में थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0 229/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस खंगाल रही बाइक चोरों की कुंडली

वाहन चोरों पर शिंकजा कसते पुलिस सीमावर्ती इलाकों और अन्य घटनाओं में पुलिस कुंडली खंगाल रही है। बाइक चोर चोरी की बाइक का प्रयोग सीमावर्ती राज्य बिहार में करते हैं। ताकि पुलिस के निगाह से इनका काला तस्करी का धंधा फलता फूलता रहे।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 12 December 2025, 6:15 AM IST