हिंदी
शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र और विपक्ष दो बड़े मुद्दों गांधी परिवार के खिलाफ नेशनल हेराल्ड FIR और पूरे देश में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर आमने-सामने होंगे। तृणमूल कांग्रेस, DMK और समाजवादी पार्टी ने एसआईआर के खिलाफ अपना विरोध और बढ़ाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग की तरफ से इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरु
New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार (1 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र और विपक्ष दो बड़े मुद्दों गांधी परिवार के खिलाफ नेशनल हेराल्ड FIR और पूरे देश में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर आमने-सामने होंगे। तृणमूल कांग्रेस, DMK और समाजवादी पार्टी ने एसआईआर के खिलाफ अपना विरोध और बढ़ाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग की तरफ से इस प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
26 नवंबर को, सीनियर मंत्री डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह के घर पर सरकार की फ्लोर स्ट्रैटेजी को फाइनल करने के लिए इकट्ठा हुए। पार्लियामेंट्री अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने भी रविवार को एक ऑल-पार्टी मीटिंग बुलाई थी ताकि आम सहमति और सेशन को आसानी से चलाने की अपील की जा सके। इस सेशन में सरकार का एक बड़ा फोकस नेशनल सॉन्ग, ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर प्रस्तावित चर्चा डिस्कशन है।
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। इस बैठक में दोनों सदनों के विधायी कार्यों और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई। सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से क्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में सदन के नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए।
वहीं, विपक्ष की ओर से कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, कोडिकुनिल सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन, समावादी पार्टी के अखिलेश यादव, द्रमुक के तिरुचित शिवा और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।
बता दें कि सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष निर्वाचन आयोग के साथ 'मिलीभगत' से सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा कथित तौर पर 'वोट चोरी' किए जाने का मुद्दा उठाएगा। उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र की हत्या की जा रही हो और सिर्फ 'वोट चोरी' नहीं, बल्कि 'वोट डकैती' की जा रही हो, तो यह एक मुद्दा अहम होगा।