वंदेमातरम से प्रदूषण बहस तक, सत्र में दिखे सियासत के सारे रंग; जानें संसद में पिछले 11 दिनों की कार्रवाई
संसद के शीतकालीन सत्र के 11 दिनों में वित्त मंत्री के तीन बिल पेश करने, चुनाव सुधार और वंदेमातरम पर बहस, PM मोदी और राहुल गांधी की तीखी बहस, ई-सिगरेट विवाद और प्रदूषण मुद्दे तक हर रंग देखने को मिला।