Parliament Winter Session LIVE: SIR हंगामे के बीच मणिपुर GST बिल पारित, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 19 दिनों में 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 December 2025, 9:09 AM IST
google-preferred

New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र आज यानी 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह 18वीं लोकसभा का छठा सत्र है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 19 दिनों में 15 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

नए विधेयक पेश होने की संभावना

इस सत्र में संसद में कई अहम विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। एटॉमिक एनर्जी समेत कुल 10 नए विधेयक संसद में पेश किए जा सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये विधेयक देश की नीति और सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण होंगे।

SIR मुद्दे पर हंगामे के आसार

सत्र में सबसे ज्यादा ध्यान एसआईआर (Special Investment Region) मुद्दे पर रहेगा। विपक्षी दल इस विषय को लेकर सत्र में जोरदार हंगामा कर सकते हैं। सांसदों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस होने की संभावना है।

सत्र की कार्यवाही और एजेंडा

सत्र में 18वीं लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कई महत्वपूर्ण बिल और प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। सरकारी और विपक्षी सांसदों की सक्रिय भागीदारी से सत्र की कार्यवाही काफी व्यस्त रहने की संभावना है। इसके अलावा सांसद आर्थिक, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 1 December 2025, 9:09 AM IST