वंदेमातरम से प्रदूषण बहस तक, सत्र में दिखे सियासत के सारे रंग; जानें संसद में पिछले 11 दिनों की कार्रवाई

संसद के शीतकालीन सत्र के 11 दिनों में वित्त मंत्री के तीन बिल पेश करने, चुनाव सुधार और वंदेमातरम पर बहस, PM मोदी और राहुल गांधी की तीखी बहस, ई-सिगरेट विवाद और प्रदूषण मुद्दे तक हर रंग देखने को मिला।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 December 2025, 9:50 AM IST
google-preferred

New Delhi: संसद का शीतकालीन सत्र इस बार न केवल विधायी कार्रवाई के लिए बल्कि राजनीतिक बहस और हंगामे के लिए भी चर्चित रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बिल पेश करने से लेकर प्रधानमंत्री मोदी और विपक्षी नेताओं के बीच गर्मागर्म बहस, ई-सिगरेट विवाद और प्रदूषण पर चेतावनी, हर दिन सदनों में घटनाओं का नया रंग लेकर आया। विपक्ष और सरकार के बीच नोकझोंक ने सत्र को और भी ध्यान खींचने वाला बना दिया।

11 दिनों की मुख्य कार्रवाई

1 दिसंबर: वित्त मंत्री ने 3 बिल पेश किए, मणिपुर GST बिल पास

लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बिल पेश किए। मणिपुर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल, 2025 पास हो गया। इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक और स्वास्थ्य सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सेस विधेयक भी पेश किए गए।

2 दिसंबर: सरकार ने SIR बहस के लिए विपक्ष को मनाया

लोकसभा में चुनाव सुधार (SIR) पर बहस 9 दिसंबर को होगी। विपक्ष ने शुरू में अड़चन डाली थी, लेकिन बाद में कांग्रेस नेता के. सुरेश ने पुष्टि की कि 9 दिसंबर को चुनाव सुधार और 8 दिसंबर को वंदेमातरम पर 10-10 घंटे की चर्चा होगी।

सरकारी एजेंडे में बड़े बदलाव, संसद में प्रदूषण पर बहस और जी राम जी बिल कल होंगे पेश

3 दिसंबर: PM मोदी ने बंगाल सांसदों से की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के BJP सांसदों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने सांसदों को कहा कि जनता से सीधे संवाद करना और जमीनी स्तर पर विरोध को प्रोत्साहित करना जरूरी है।

4 दिसंबर: राहुल गांधी का विदेशी मेहमानों पर आरोप

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार विदेश से आने वाले प्रमुख नेताओं को नेता प्रतिपक्ष से मिलने नहीं देती। उनका कहना था कि यह सरकार की असुरक्षा का संकेत है।

5 दिसंबर: DMK सांसद ने हाईकोर्ट जज को 'RSS जज' कहा

लोकसभा में DMK सांसद टीआर बालू और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बीच बहस हुई। बालू ने एक हाईकोर्ट जज को 'RSS जज' कह दिया, जिस पर रिजिजू ने आपत्ति जताई।

8 दिसंबर: वंदेमातरम के 150 साल पर चर्चा

लोकसभा में वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम लीग के डर से वंदे भारत का अपमान किया गया।

9 दिसंबर: लोकसभा में SIR, राज्यसभा में वंदेमातरम चर्चा

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा हुई। राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। राज्यसभा में वंदेमातरम पर बहस हुई, जहां शाह ने गांधी परिवार पर निशाना साधा।

10 दिसंबर: राहुल ने शाह को डिबेट का चैलेंज

लोकसभा में चुनाव सुधार पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के बाद राहुल गांधी ने शाह को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहस के लिए चुनौती दी। दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई।

11 दिसंबर: ई-सिगरेट विवाद

लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने TMC सांसदों द्वारा ई-सिगरेट पीने की शिकायत की। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

संसद में उठा ऊंचाहार अमेठी की सालों से अटकी रेलवे लाइन का मुद्दा

12 दिसंबर: प्रदूषण पर राहुल गांधी का सवाल

राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बड़े शहर जहरीली हवा की चपेट में हैं और लाखों बच्चे बीमार हो रहे हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा के लिए तैयार हैं।

15 दिसंबर: 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' नारे पर हंगामा

राज्यसभा और लोकसभा में भाजपा सांसदों ने कांग्रेस रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी का मुद्दा उठाया। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसे शर्मनाक बताया।

Location : 
  • News Delhi

Published : 
  • 16 December 2025, 9:50 AM IST