दिल्ली में प्रदूषण का अलर्ट: AQI ने ‘खराब’ श्रेणी में किया प्रवेश, जानिए स्वास्थ्य पर क्या हो सकता है असर?

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 11 अक्टूबर को ‘खराब’ श्रेणी में पहुँच गया है, जिससे प्रदूषण की स्थिति और भी गंभीर हो गई है। स्वास्थ्य पर इस बढ़ते प्रदूषण का क्या असर हो सकता है, जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 October 2025, 1:23 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। शनिवार, 11 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 193 पार होने के बाद राजधानी में प्रदूषण 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (EWS) के मुताबिक, शनिवार सुबह 5 बजे यह स्तर दर्ज किया गया, जो पिछले दो दिनों से काफी अधिक था। शुक्रवार सुबह का AQI 129 और गुरुवार को 91 था, जो अब बढ़कर 193 तक पहुंच गया है। इस बढ़ते प्रदूषण ने राजधानी की हवा को और भी अस्वास्थ्यकर बना दिया है।

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 480 के पार

क्या है AQI और क्यों है यह महत्वपूर्ण?

AQI को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है, जिसमें 0-50 को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम प्रदूषित', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है।

जब AQI 'खराब' श्रेणी में आता है, तो इसका मतलब है कि हवा में मौजूद प्रदूषक स्तर मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं, विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए।

दिल्ली का वर्तमान AQI 193 इस तथ्य को साबित करता है कि प्रदूषण बढ़ने के कारण सांस लेना मुश्किल हो सकता है। इस संदर्भ में, सबसे प्रमुख प्रदूषक तत्व "पार्टिकुलेट मैटर 2.5" (PM 2.5) है, जो बेहद सूक्ष्म होते हैं और हवा में घुलकर सीधे फेफड़ों में प्रवेश कर जाते हैं।

स्वास्थ्य पर असर

पार्टिकुलेट मैटर (PM 2.5) के संपर्क में आने से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें स्ट्रोक, फेफड़ों का कैंसर और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) जैसी बीमारियां शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, PM 2.5 का स्तर यदि 15 µg/m³ से अधिक हो, तो यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। लेकिन दिल्ली में यह स्तर कहीं अधिक है, जो चिंता का विषय है।

Delhi Pollution

प्रदूषण की गंभीर स्थिति (सोर्स- गूगल)

दिल्ली का मौसम

दिल्ली का तापमान शुक्रवार को सामान्य से 4.3°C कम, यानी 29.9°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.8°C था। शनिवार को अधिकतम तापमान 30-32°C के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 18°C और 20°C के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि, तापमान में हल्की वृद्धि के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम होने की संभावना नहीं है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि प्रदूषण की स्थिति में राहत आने में कुछ समय लगेगा, क्योंकि हवा में नमी और हल्की हवा का प्रवाह प्रदूषकों को फैलने से रोक नहीं पा रहा है। यही कारण है कि दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है।

Delhi Pollution Update: दिल्ली की हवा अभी भी खराब, कई इलाकों का AQI 300 के पार

क्या करें जब AQI खराब हो ?

जब AQI 'खराब' श्रेणी में पहुंच जाए, तो लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए कुछ खास कदम उठाने चाहिए। अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं, तो..
1. बाहर जाने से बचें, विशेषकर उन लोगों को जो पहले से किसी श्वसन संबंधी बीमारी से ग्रस्त हैं।
2. मास्क पहनकर बाहर जाएं, जो प्रदूषण के कणों को फिल्टर कर सके।
3. घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
4. बच्चों और बुजुर्गों को बाहर न भेजें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 October 2025, 1:23 PM IST