हिंदी
नैनीताल में फर्जी गाइडों के सैलानियों को ठगने के मामले सामने आ रहे हैं। एक कथित गाइड ने दिल्ली के पर्यटक की कार लेकर मालरोड पर जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। पुलिस अब गाइड की तलाश में जुटी है।
Nainital: शहर में फर्जी गाइडों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है। प्रशासन की कड़ी चेतावनियों और बीते वर्षों में हुई कार्रवाइयों के बावजूद इस बार भी नकली गाइडों की संख्या बढ़ती दिख रही है। ये गाइड पर्यटन का फायदा उठाकर सैलानियों को अपने झांसे में लेकर फंसाते हैं।
अभी तक पुलिस और नगर पालिका इन्हें रोकने में सफल नहीं दिख रहे हैं। ताजा मामला मल्लीताल का है, जहां एक कथित गाइड पर्यटक की कार लेकर फरार हो गया और मालरोड पर उसे पेड़ और डस्टबिन से टक्कर मार दी। हादसा रविवार सुबह तड़के हुआ। इस दौरान सड़क पर लोग नहीं थे, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। हालांकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के बदरपुर निवासी फिरोज सैफी नैनीताल घूमने आए थे। शनिवार सुबह वह मोहन को क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे। होटल के बाहर खड़े एक स्वयंभू गाइड ने उनसे कहा कि वह उनका वाहन पार्क कर देगा और इसी बहाने उसने चाबी ले ली। इसके बाद गाइड होटल के एक कर्मचारी के साथ कार लेकर बाहर निकल गया। कुछ देर बाद होटल कर्मियों को मालूम चला कि मालरोड पर कार हादसे का शिकार हो गई है और टक्कर मारने के बाद गाइड मौके से भाग गया।
जब पर्यटक मौके पर पहुंचे तो अपनी टूटी-फूटी कार देखकर हैरान रह गए। इसके बाद वह गाइड और होटल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली पहुंचे। लंबी बातचीत के बाद होटल संचालक ने नुकसान की भरपाई के लिए 40 हजार रुपये देकर मामला निपटाने का प्रयास किया।
नैनीताल में घास काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला, गांव में दहशत
कोतवाल हेम चंद्र पंत ने कहा कि फरार गाइड की तलाश की जा रही है और मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले पर ईओ नगर पालिका द्वारा स्पष्ट कहा गया कि ऐसे गाइडों को पालिका द्वारा कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि किसी भी गाइड की पहचान की पुष्टि किए बिना उसके साथ न जाएँ। किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत 112, स्थानीय पुलिस हेल्पलाइन या पर्यटन हेल्पलाइन पर संपर्क करें।