नैनीताल की मालरोड पर दरारें और धंसाव से बढ़ा खतरा ,आठ साल से स्थाई मरम्मत के इंतजार में सड़क
नैनीताल की मालरोड सड़क पिछले आठ साल से स्थाई मरम्मत के इंतजार में है। सड़क पर लगातार दरारें और धंसाव बढ़ते जा रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में डर का माहौल है। लोक निर्माण विभाग ने 22 सितंबर से स्थाई मरम्मत शुरू करने की योजना बनाई है।