हिंदी
नैनीताल में भीमताल–हल्द्वानी रोड पर रविवार शाम को बोहराकून के पास यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ट्रैवलर में करीब 20 लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को खाई से बाहर निकाला।
भीमताल–हल्द्वानी रोड पर भीषण हादसा
Nainital: जिले के भीमताल इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब गाजियाबाद से घूमने आए छात्रों से भरी एक टैम्पो ट्रैवलर बोहराकून के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दौरान यात्रियों के चीखने–चिल्लाने की आवाजें दूर तक सुनाई देने लगीं। सड़क से गुजर रहे लोगों ने हालत देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थोड़ी ही देर में बचाव दल मौके पर पहुँच गया।
घटना जिले में भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे में 5 छात्र घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने चीख पुकार सुनकर पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद भीमताल पुलिस ने मौके पर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। भीमताल नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सफेद रंग की टैम्पो ट्रैवलर बस गहरी खाई में गिरने के बाद एक जगह पेड़ के सहारे अटक गई। पुलिस प्रशासन के साथ ही मददगार बनकर सामने आए स्थानीय लोग एक मुश्किलों भरा रैस्क्यू अभियान चलाकर लंबी रस्सी के सहारे घायलों को सड़क तक लाए।
मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
खाई में गिरे वाहन की स्थिति काफी खतरनाक थी, लेकिन टैम्पो ट्रैवलर एक मोड़ पर अटक जाने से सभी की जान बच गई। नीचे फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बेहद रेस्क्यू अभियान चलाया। रस्सियों के सहारे एक-एक कर छात्रों को सड़क तक लाया गया।
जानकारी के अनुसार वाहन में कुल 26 लोग सवार थे, जिनमें से पांच छात्र घायल पाए गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। राहत की बात रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया और किसी की जान नहीं गई।
नैनीताल में घास काट रही महिला को बाघ ने बनाया निवाला, गांव में दहशत
बताया जा रहा है कि बोहराकून में गिरे टेंपो ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे। इनमें से 5 यात्री घायल हैं। लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैवलर बस को पुलिस और स्थानिय लोगों ने रैस्क्यू किया। यात्रियों में छात्रों का दल गाजियाबाद का बताया जा रहा है। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।