Delhi Pollution Update: दिल्ली की हवा अभी भी खराब, कई इलाकों का AQI 300 के पार

देश की राजधानी दिल्ली की हवा की सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 December 2024, 9:14 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से कुछ राहत मिलने के बाद दिल्ली-एनसीआर से ग्रेप-4 की पाबंदियां हटा दी गई। लेकिन पाबंदियां हटने के बाद एक बार फिर वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में रविवार  सुबह आठ बजे एक्यूआई 352 दर्ज किया गया। वहीं राजधानी का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार आज रविवार को दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। रविवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 261 दर्ज किया गया जो प्रदूषण की 'खराब' श्रेणी में आता है।

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली के कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां का AQI 300 से नीचे उतरने के लिए तैयार नहीं है। वहां के लोगों का खुली हवा में सांस लेना भी दुश्वार हो रखा है। इन इलाकों में नेहरू नगर का AQI- 334, जहांगीरपुरी, बवाना का AQI- 313, चांदनी चौक का AQI- 309, शादीपुर का AQI-341, आनंद विहार का AQI- 333 इन पांच के नाम शामिल हैं, जिनका AQI 300 से नीचे नहीं आ रहा है।

इन इलाकों में थोड़ा सुधार
हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जिनकी हवा में सुधार भी हो रहा है। पहले जहां एक-दो इलाकों में ही 200 से नीचे AQI था। वहीं अब इनमें पांच इलाकों के नाम शामिल हैं, जिनमें पूसा दिल्ली का AQI- 191, द्वारका का AQI- 199, लोधी रोड़ ITM का AQI- 149, मंदिर मार्ग का AQI- 193, लोधी रोड़ IMD का AQI- 151 आते हैं। यहां की हवा और जगहों से बेहतर हैं।

 

Published : 
  • 8 December 2024, 9:14 AM IST