Weather Update: दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली, AQI पहुंचा 480 के पार
दिल्ली- एससीआर की हवा बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों की हवा का स्थर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। एक तरफ भीषण ठंड का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ हवा जहरीली हो गई है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज बुधवार सुबह 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार, बुराड़ी और लाजपत नगर में AQI 480 के पार दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बढ़ते पॉल्यूशन ने दिल्ली और एससीआर की आबोहवा को और जहरीला कर दिया। हालात इतने खराब हो गए हैं कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है।
बुजुर्ग हो या बच्चे, सभी का बुरा हाल है। खराब हवा में सांस लेने की वजह से हांफने वाली हालत हो गई है।
प्रदूषण पिछले दिनों बारिश के बाद हवा में प्रदूषण जरूर कम हुआ था। लेकिन अब फिर से दिल्ली की हवा लगातार दमघोंटू होती जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप, पारा गिरकर 3.2 डिग्री पहुंचा
दिल्ली के 37 केंद्रों मे से 32 का AQI स्तर 400 के पार रिकॉर्ड हुआ है। बिगड़ते हालात के बीच दो दिन पहले राजधानी में GRAP-4 लगाना पड़ा।
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तक अभी राहत की उम्मीद नहीं है।
वहीं दिल्ली- एनसीआर में सुबह 5.30 बजे का तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और सुबह 7 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 मीटर रही। हालांकि सफदरजंग में ये केवल 50 मीटर थी। हवा बिल्कुल शांत हो गई है, जिससे प्रदूषण तेजी से बढ़ा है।
दिल्ली-एनसीआर में लगी ये पाबंदियां
दिल्ली और एनसीआर में GRAP स्टेज-4 के तहत वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए कक्षाओं पर नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में सर्दी का सितम, जानिए Delhi-NCR में मौसम का हाल
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में कक्षा VI से IX और XI तक की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में संचालित होगी। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि छात्र फिजिकल और ऑनलाइन मोड दोनों विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है।
वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों में फिजिकल उपस्थिति की बाध्यता खत्म कर ऑनलाइन विकल्प भी दिया गया है। सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस फैसले का पालन करें।