Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम की दोहरी मार, पारा पहुंचा 5 डिग्री

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी और एनसीआर में ठंड का टार्चर जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का टार्चर
दिल्ली-एनसीआर में ठंड का टार्चर


नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में सर्दी ने अपना सितम ढा रखा है। एक तरफ दिल्ली में कड़ाके की ठंड पर रही है तो दूसरी तरफ हवा की क्वालिटी भी खराब है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है और वहां से आने वाले गलन भरी हवाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार से दिल्ली में हल्का से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है क्योंकि बर्फबारी इलाके से आने वाली गलनभरी हवाओं के चलते पारा एक बार फिर 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे रहा।

यह भी पढ़ें | Weather Update: जानिये कैसा है उत्तर भारत में मौसम का हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही मौसमी दशाओं के बदलने से हवा एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी की दहलीज पर पहुंच गई है। लोगों को फिर से प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ रही है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अगले छह दिनों तक हवा के बेहद खराब श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान लगाया है। रविवार को लोगों ने खराब हवा में सांस ली। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 294 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप, पारा गिरकर 3.2 डिग्री पहुंचा

दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग खुद को ठंड से बचाने के लिए और गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ों की कई लेयर्स पहने हुए हैं। 

आज सोमवार के मौसम की बात करें तो गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान क्रमशः 7 और 10 डिग्री रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शहर में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन धूप खिलने के साथ कोहरे के स्तर में कमी आएगी। 
 










संबंधित समाचार