

सोनभद्र में पुलिस ने हत्या के आरोपी चाचा को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया, जिसने पुरानी रंजिश के चलते भतीजे की हत्या की थी। आरोपी ने धारदार हथियार से भतीजे की गर्दन पर हमला किया था। पुलिस ने प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली।
भतीजे की हत्या में चाचा गिरफ्तार
Sonbhadra: जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते अपने भतीजे जीत सिंह की हत्या की, और वह मौके से फरार हो गया। घटना 19 अक्टूबर 2025 की है, जब वादी पच्चू सिंह खरवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पुत्र जीत सिंह की हत्या उसके चाचा छोटू उर्फ छट्ठू ने की है।
वादी के मुताबिक, छोटू उर्फ छट्ठू ने जीत सिंह की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और घटनास्थल से फरार हो गया। आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी, जो हत्या की वजह बनी।
Sonbhadra News: सोनभद्र में कुएं में गिरने से युवक की मौत, जानें क्या है पूरा मामला
इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में सक्रियता दिखाई और छोटू उर्फ छट्ठू को नगवां (किरकिरीया टोला) से गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खून से सनी तलवार भी बरामद कर ली, जिससे हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अभिषेक वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, दुद्धी पुलिस ने इस हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई की। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक हरिकेश आजाद (चौकी प्रभारी अमवार), हेड कांस्टेबल सीता राम, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, और कांस्टेबल आनंद यादव की भूमिका रही।
सोनभद्र में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल
आरोपी छोटू उर्फ छट्ठू, पुत्र बुद्धू राम, निवासी नगवां (किरकिरीया टोला) थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र, की उम्र लगभग 46 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तलवार बरामद की और उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस की तत्परता और चाक-चौबंद योजना का परिणाम है, जो उन्होंने घटना के बाद लगाई थी।
वादी पच्चू सिंह खरवार ने पुलिस को बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस हत्या का कारण बनी। परिवार के अन्य सदस्य भी इस हत्या से गहरे सदमे में हैं। वे इस दुखद घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आरोपी के गिरफ्तार होने से उन्हें कुछ राहत मिली है।