सोनभद्र में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो मजदूरों की मौत, कई घायल

यूपी के सोनभद्र जनपद के बिजली टावर निर्माण में लगे मजदूर लौटते समय हादसे का शिकार हुए। तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह बनीं। स्थानीय लोगों की मदद और पुलिस की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

Updated : 17 October 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कर्मा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसया ऊंचडीह में गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मजदूर बिजली के बड़े टावर की स्थापना के काम में लगे हुए थे और कार्यस्थल से वापस लौट रहे थे।

घटना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही निर्माणाधीन सड़क पर हुई, जो विंध्यवासिनी कॉलेज के समीप स्थित है। स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात हुआ। तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्रॉली में बैठे मजदूरों के ऊपर लदी भारी एंगल और लोहे का सामान गिर गया।

चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीण

घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। किसी ने घटना की जानकारी पीआरवी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉली के नीचे से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया।

Sonbhadra Accident: शादी के ढाई महीने बाद ही बुझ गया घर का चिराग, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम

अस्पताल में चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि सभी मजदूर बिजली के टावर लगाने वाली ठेकेदार कंपनी के अधीन कार्य कर रहे थे और बाहरी जनपदों से आए हुए बताए जा रहे हैं।

ठेकेदार से हो रही है पूछताछ

थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिजली के टावर का निर्माण करवा रही ठेकेदार कंपनी को सूचना दे दी गई है। कंपनी के प्रतिनिधियों के आने के बाद मृतकों और घायलों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ।

भारी सामान बना मौत की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड भारी लोहे के एंगल और टावर निर्माण का सामान था। ट्रॉली पलटते ही यह सामान मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा, जिससे मौतें और गंभीर चोटें हुईं। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक लोड था और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी।

सड़क निर्माण में लापरवाही?

स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस सड़क पर यह हादसा हुआ, वह अभी पूरा नहीं बनी है और बहुत ही खराब हालत में है। निर्माण कार्य अधूरा होने के बावजूद वाहनों की आवाजाही हो रही है। सड़क पर पर्याप्त लाइटिंग और संकेतक भी नहीं लगे थे, जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। प्रशासन से मांग की गई है कि निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही की जांच हो और संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

प्रशासन ने दिए जांच के निर्देश

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Sonbhadra Accident: सोनभद्र में नशे में धुत कार चालक ने ऑटो में मारी भयंकर टक्कर, मची अफरा तफरी

इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों और मजदूर संगठनों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही, घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 17 October 2025, 6:08 PM IST