हिंदी
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बम्होरी निवासी अधेड़ का शव आठवें दिन सेंगर नदी किनारे मिला। मवेशी चराने गया छोटा बाल्मीकि घर नहीं लौटा था, जिसके बाद तलाश जारी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामला डूबने का बताया जा रहा है।
आठवें दिन उतराता मिला अधेड़ का शव
Auraiya: फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बम्होरी निवासी 40 वर्षीय छोटे बाल्मीकि का शव आठवें दिन बृहस्पतिवार को सेंगर नदी किनारे गांव अनंतपुर के पास उतराता हुआ मिला। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त छोटे बाल्मीकि के रूप में की। सूचना मिलते ही फफूंद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार छोटे बाल्मीकि बीते गुरुवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए सेंगर नदी किनारे गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। पहले तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद खोजबीन के दौरान सेंगर नदी किनारे उसके कपड़े पड़े मिले, जिससे अनहोनी की आशंका गहरा गई।
नदी किनारे कपड़े मिलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत फफूंद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच के बाद छोटे बाल्मीकि के नदी में डूबने की आशंका जताई। इसके बाद प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तलाश अभियान शुरू कराया।
Auraiya Crime: औरैया में दबंग का आतंक, शिकायतकर्ता पर किया जानलेवा हमला
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीमों को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया। चिचोली घाट से लेकर पढ़ींन पुल तक सेंगर नदी के कई किलोमीटर लंबे क्षेत्र में लगातार कई दिनों तक तलाश की गई। गोताखोरों ने नदी के गहरे हिस्सों में भी खोजबीन की, लेकिन बावजूद इसके कोई सफलता नहीं मिल सकी।
लगातार आठ दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन गहरे सदमे में चले गए। मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार के लोग हर दिन नदी किनारे पहुंचकर उम्मीद लगाए बैठे रहते थे कि शायद छोटा सकुशल मिल जाए। गांव में भी मायूसी का माहौल बना हुआ था और हर कोई इस घटना से व्यथित था।
शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां, पत्नी और अन्य परिजन मौके पर ही फूट-फूटकर रोने लगे। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। हर आंख नम थी और माहौल गमगीन हो गया।
Auraiya Crime: औरैया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार
सूचना पर फफूंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पूरी पुष्टि हो सकेगी।