हिंदी
जनपद औरैया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अजीतमल और कुदरकोट थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में कुल चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए हैं।
औरैया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Auraiya: जनपद औरैया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अजीतमल और कुदरकोट थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ों में कुल चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन अभियुक्त गोली लगने से घायल हुए हैं।
पहली मुठभेड़ अजीतमल थाना क्षेत्र में NH-19 लिंक रोड बाबरपुर-रसूलपुर के पास हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी इलाके में मौजूद है। घेराबंदी के दौरान खुद को घिरता देख अभियुक्त मुबारक हुसैन उर्फ राजा ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुस्लिम युवक ने संत का चोला ओढकर महिला से की टप्पेबाजी, आगे जो हुआ…
दूसरी मुठभेड़ कुदरकोट थाना क्षेत्र के सूत्यानी मोड़, ऐरवाकटरा–कुदरकोट मार्ग पर हुई। यहां बांके बिहारी ज्वैलर्स चोरी कांड में वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध बाइक और कार सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई के साथ ही बहुचर्चित बांके बिहारी ज्वैलर्स चोरी कांड का सफल खुलासा हो गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और एक आई-10 कार बरामद की है। बरामद आभूषण ज्वैलर्स चोरी कांड से जुड़े बताए जा रहे हैं।
कफ सिरप कांड: शुभम जायसवाल ने कमाए 800 करोड़, हर बोतल पर लेता था इतना प्रॉफिट
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घायलों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।