हिंदी
रायबरेली में टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मामला थाना कोतवाली नगर का है। युवक ने संत का चोला औढकर महिला से की ये हरकत फिर आगे जो हुआ। पढिये पूरी खबर
अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। मामला थाना कोतवाली नगर का है। जहां इंद्रमणि पुत्र अनिल कुमार निवासी सोनिया नगर थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ने तहरीर दी थी। जिसमे बताया गया कि उसकी पत्नी अस्पताल से दवाई लेकर जा रही थी तभी रिक्शा में बैठे एक अनजान व्यक्ति ने उसे बातों में उलझा कर उसके कान के झुमके व गले का मंगलसूत्र उतरवाकर ले गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-13/2026 धारा-318(2)/303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया। जांच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।
अभियुक्त मदीना मस्जिद के पास से गिरफ्तार
इसी क्रम में 7 जनवरी 2026 थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त असलम कौशी पुत्र यार मोहम्मद निवासी हुजाजी वारिस गेट कौमी एकता गेट के पास थाना देवा शरीफ जनपद बाराबंकी (हाल पता बंगाली पीसीओ कैम्पबल रोड गली न09 चौकी रिंग रोड थाना ठाकुरगंज जिला लखनऊ) को थाना क्षेत्रान्तर्गत जेल रोड स्थित मदीना मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317 (2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
धार्मिक आस्था पर चोट: ठंड का फायदा उठाकर मंदिर में चोरी, कंधे पर दानपात्र ले जाता दिखा नकाबपोश
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 29 दिसम्बर 2025 को जिला अस्पताल से ई रिक्शा से बैठकर जा रही महिला को मैने व मेरे जीजा अब्दुल हाशिम ने हरिद्वार से आया संत बताकर उसे उसकी परेशानी से निजात दिलाने का उपाय बताने के नाम पर उसका मंगलसूत्र, एक जोडी झुमका लेकर उसे 101 कदम पीछे जाकर मुडकर न देखने की बात बतायी थी। जैसे ही वो महिला अपना सामान हमें देकर गयी, हम ई रिक्शा में बैठकर मौके से भाग गये। जो मेरे पास एक जोडी झुमका बरामद हुआ है यह वही झुमका है जो मैने और मेरे जीजा ने उस महिला को बहला फुसलाकर अपने जाल में फसाकर ले लिया था। आज हम दोबारा घटना करने के लिये रायबरेली आये थे कि आपने पकड लिया है। मेरे पास जो माल बरामद हुआ है वह मेरे हिस्से में आया था।