धार्मिक आस्था पर चोट: ठंड का फायदा उठाकर मंदिर में चोरी, कंधे पर दानपात्र ले जाता दिखा नकाबपोश

गोरखपुर के आर्यनगर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में देर रात दानपात्र चोरी हो गया। नकाबपोश चोर दानपात्र कंधे पर लेकर जाता सीसीटीवी में कैद हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर जल्द खुलासे का दावा किया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 January 2026, 2:28 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर शहर के आर्यनगर इलाके में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन कामिनी देवी एवं हनुमान मंदिर में देर रात चोरी की घटना सामने आई है। ठंड और सन्नाटे का फायदा उठाते हुए एक नकाबपोश चोर मंदिर का दानपात्र चुराकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें चोर दानपात्र को अपने कंधे पर रखकर बेखौफ अंदाज में जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है।

ठंड और अंधेरे का उठाया फायदा

प्रत्यक्षदर्शियों और मंदिर प्रबंधन के अनुसार, चोर ने देर रात या तड़के सुबह के समय इस घटना को अंजाम दिया। सर्दी के कारण सड़कें सुनसान थीं और लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। इसी का फायदा उठाकर नकाबपोश चोर मंदिर परिसर में घुसा और दानपात्र से बंधा सीकड़ तोड़कर उसे उठा ले गया। चोरी के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी वारदात

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने अपने-अपने सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शातिर चोर बिना किसी डर के दानपात्र को कंधे पर रखकर सड़क से गुजरता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने इन फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत मामले में बड़ा एक्शन, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

मंदिर की परंपरा और दानपात्र का महत्व

मंदिर के पुजारी महंत राजन दास ने बताया कि मंदिर का दानपात्र पूरे वर्ष भर नहीं खोला जाता। साल में केवल एक बार मकर संक्रांति से एक-दो दिन पहले ही इसे खोला जाता है। इसी दान राशि से हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इसके अलावा शाम को भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है। ऐसे में दानपात्र चोरी हो जाना सिर्फ आर्थिक नुकसान नहीं, बल्कि धार्मिक परंपराओं पर भी आघात है।

सुबह सफाई के दौरान हुआ खुलासा

महंत राजन दास ने बताया कि जब वह सुबह मंदिर की साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दानपात्र से बंधा हुआ सीकड़ टूटा हुआ है और दानपात्र गायब है। पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब आसपास तलाश करने पर भी दानपात्र नहीं मिला, तब चोरी की पुष्टि हुई।

मासूम बेटे की मां पर जुल्म, दहेज के लिए पीटा, अब पीड़िता ने गोरखपुर पुलिस से मांगा इंसाफ

पुलिस और स्थानीय लोगों को दी सूचना

चोरी की जानकारी मिलते ही महंत ने तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी और स्थानीय लोगों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों का मुआयना किया। पुलिस ने दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

थाने में तहरीर और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

पुजारी की ओर से संबंधित थाने में लिखित तहरीर दी गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी घटना की सूचना और शिकायत दर्ज कराई गई है। मंदिर समिति और स्थानीय श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर रोष है और सभी ने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 January 2026, 2:28 PM IST

Advertisement
Advertisement