हिंदी
रायबरेली के बछरावां क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका की उसके प्रेमी ने शक के चलते हत्या कर दी। महिला का शव 5 नवंबर को धान के खेत में मिला था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को आला-ए-कत्ल समेत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रेमिका की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने शक के चलते अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से आला-ए-कत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) भी बरामद किया गया है।
5 नवंबर की सुबह ग्रामीणों ने रामपुर संविदा गांव के पास धान के खेत में एक महिला का शव देखा। सूचना मिलते ही थाना बछरावां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में मृतका की पहचान मुश्किल थी, लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसकी पहचान सुनिश्चित की।
रायबरेली में मिली विवाहिता की सिर कटी लाश, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका
महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने पहले पति पर ही हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे और पति ने ही गुस्से में हत्या की होगी। लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मृतका का संपर्क किसी अन्य व्यक्ति से लगातार बना हुआ था, जो उससे गुप्त रूप से मिला करता था।
बछरावां थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का एक प्रेमी से लंबे समय से संबंध था। आरोपी का नाम संतोष कुमार (काल्पनिक नाम) बताया जा रहा है, जो पास के ही गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। आरोपी को शक था कि महिला का किसी दूसरे व्यक्ति से भी संबंध है। इसी शक ने हत्या का रूप ले लिया।
रायबरेली में शुरू हुए सांसद खेल स्पर्धा के ट्रायल, कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन महिला अपने प्रेमी से मिलने गई थी। वहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने तेजधार हथियार से महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बछरावां पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के भीतर ही तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार (आला-ए-कत्ल) भी बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की हत्या उसके प्रेमी ने अवैध संबंधों के शक में की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।