 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        पारिवारिक विवाद का मामला उस समय तूल पकड़ गया जब गोला नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 बेवरी निवासी गीता देवी ने अपने दोनों देवरों और ननद के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
 
                                            भाभी-देवर में हुआ ये बड़ा कांड
गोरखपुर: पारिवारिक विवाद का मामला उस समय तूल पकड़ गया जब गोला नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 बेवरी निवासी गीता देवी ने अपने दोनों देवरों और ननद के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए गोला पुलिस ने भाभी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है। गीता देवी पत्नी सदन प्रसाद कन्नौजिया का घरेलू विवाद को लेकर अपने देवरों और ननद से किसी बात पर कहासुनी हो गई। मामूली कहासुनी धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गीता देवी का आरोप है कि उनके दोनों देवर और ननद ने मिलकर उन्हें अपशब्द कहे, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद गीता देवी थाने पहुंचीं और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने लिखित तहरीर में बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर अक्सर उनके साथ झगड़ा किया जाता है और गुरुवार को स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जान का खतरा महसूस हुआ। गीता देवी ने न्याय और सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना प्रभारी गोला ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दोनों देवरों और ननद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, जो अब खुलकर सामने आ गया है।
UP News: खजनी में मैराथन दौड़ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई पांच किलोमीटर दौड़
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घरेलू विवाद के ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाती है ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके। मामले की जांच जारी है, और पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सत्य पाए गए तो संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
