Gorakhpur: खजनी में चोरों का आतंक, थाने से चंद दूरी पर मेडिकल स्टोर में सेंध का बड़ा प्रयास

जिले के खजनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर चोरों की सक्रियता और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला खजनी थाना से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर का है, जहां चोरों ने पीछे की दीवार से सेंध काटकर बड़ी चोरी का प्रयास किया।

Gorakhpur: जिले के खजनी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर चोरों की सक्रियता और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला खजनी थाना से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित शिव शक्ति मेडिकल स्टोर का है, जहां चोरों ने पीछे की दीवार से सेंध काटकर बड़ी चोरी का प्रयास किया।

हालांकि दुकान में मौजूद मोटी दीवार और लोहे के मजबूत फाटक के कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके और बिना कोई माल या नकदी हाथ लगाए फरार हो गए

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर पीछे की ओर से दीवार काटकर दुकान के अंदर तक पहुंचे, लेकिन अंदर एक और लोहे का फाटक होने के चलते मेडिकल स्टोर के मुख्य हिस्से तक नहीं पहुंच सके। सुबह जब दुकान संचालक ने देखा तो सेंध कटी देख दंग रह गए। घटना से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब थाना से इतनी कम दूरी पर चोरी का प्रयास हो सकता है, तो आम लोग खुद को कैसे सुरक्षित मानें। पुलिस गश्त की प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का आरोप है कि रात्रि गश्त सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है।

रात की खामोशी में तबाही: गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज जलकर राख

गौरतलब है कि बीते दिनों बुधवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि में खजनी क्षेत्र के पड़ियापार में खजनी मुख्य मार्ग पर स्थित पांडेय जनरल स्टोर में चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। चोरों ने दुकान से 50 हजार रुपये से अधिक का सामान उड़ा लिया था। दुकान के प्रोपराइटर सुनील पांडेय ने बताया था कि यह घटना पुलिस गश्त में कमी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि “हम जैसे छोटे व्यापारियों की छोटी-सी पूंजी पर ही पूरा परिवार निर्भर होता है। 50 हजार का माल चोरी होना हमारे लिए व्यापार से उजड़ जाने के बराबर है।

वहीं, शिव शक्ति मेडिकल स्टोर के संचालक बिंध्याचल मौर्य ने बताया कि यह चोरी का कोई पहला प्रयास नहीं है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले अज्ञात लोगों द्वारा छीना-झपटी की घटना हुई थी, जिसकी सूचना थाने में दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार की सुबह दुकान के पीछे सेंध कटी देख वे खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Gorakhpur News: लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन विवाद में बुजुर्ग की मौत, इलाके में तनाव, ऐसे सुलझा मामला

लगातार हो रही चोरी और आपराधिक घटनाओं से खजनी कस्बे के व्यापारी और आम नागरिक भय के साए में जीने को मजबूर हैं। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर गश्त बढ़ाता है या फिर सवाल यूं ही उठते रहेंगे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 January 2026, 3:42 PM IST

Advertisement
Advertisement