गोरखपुर में चोरी का बड़ा खुलासा, अभियुक्त ने खोले कई राज, बाल अपचारी भी गिरफ्त में

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया महंगा सामान भी बरामद किया गया है।

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना राजघाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया महंगा कपड़ा बरामद किया गया है।

गोरखपुर जोन में पुलिस का बड़ा एक्शन: 48 घंटे में 353 अपराधी गिरफ्तार, कानून-व्यवस्था पर सख्त संदेश

पुलिस के अनुसार, वादी द्वारा 7 जनवरी 2026 को थाना राजघाट में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी फर्म में कार्यरत दो कर्मचारियों द्वारा बीते लगभग एक महीने से महंगे ड्रेस व अन्य कपड़ों की चोरी कर उन्हें बेच दिया जा रहा था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर दबोच लिया।

ये सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त और बाल अपचारी की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें 3 अदद जींस पैंट, 2 अदद स्वेटर, 1 अदद टॉप, 1 अदद लहंगा सेट, 3 अदद जींस जैकेट सहित अन्य कपड़े शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों द्वारा लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था।

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता, उप निरीक्षक उमाशंकर कन्नौजिया, उप निरीक्षक विकास कुमार यादव, उप निरीक्षक योगेंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल अशोक सरोज, कांस्टेबल कार्तिक पांडेय व कांस्टेबल राघवेंद्र कन्नौजिया शामिल रहे।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना राजघाट पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 002/2026 धारा 306 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अनस उर्फ मोहम्मद इब्राहीम पुत्र इसरार अहमद निवासी तुर्कमानपुर शहनाई गली, थाना राजघाट को गिरफ्तार किया। साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

Video: गोरखपुर में रात्रि सुरक्षा पर उठा सवाल, दुकान खोलते ही दिखा सनसनीखेज मंजर

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि चोरी व अन्य अपराधों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 January 2026, 5:13 PM IST

Advertisement
Advertisement