Gorakhpur Sports Competition: खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन सम्पन्न, युवाओं में दिखा जोश और अनुशासन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत गोरखपुर और एमसीए पब्लिक स्कूल के संयुक्त सहयोग से खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एमसीए पब्लिक स्कूल, गोला बाजार के खेल मैदान में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

Gorakhpur: गोरखपुर में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत गोरखपुर और एमसीए पब्लिक स्कूल के संयुक्त सहयोग से खण्ड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एमसीए पब्लिक स्कूल, गोला बाजार के खेल मैदान में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथियों अशोक कुमार वर्मा और डॉ. अनिल तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

Gorakhpur Crime: जीआरपी गोरखपुर ने तोड़ा चोरी का नेटवर्क, जानें पूरा मामला

खेल-कूद विकास का सशक्त माध्यम

मुख्य अतिथि विधायक राजेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल-कूद युवाओं के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने मेरा युवा भारत और एमसीए पब्लिक स्कूल द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि खेल को युवाओं को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।

गोरखपुर में पत्रकारिता को मिला सम्मान: ब्लॉक प्रमुख ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित

एमसीए पब्लिक स्कूल के मुख्य सेवक प्रदीप सिंह ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं। खेल, संस्कृति, वाद-विवाद और सामाजिक गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी से राष्ट्र सशक्त बनता है। वहीं मेरा युवा भारत के लेखा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांश त्रिपाठी ने कहा कि यह मंच युवाओं को उनकी रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देता है और खेल भावना के साथ आपसी सौहार्द को मजबूत करता है।

प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में कड़े मुकाबले देखने को मिले। समूह खेल (बालक वर्ग) वॉलीबॉल में अरविंदो घोष युवा क्लब विजेता और स्वामी विवेकानंद युवा क्लब उपविजेता रहा। समूह खेल (बालिका वर्ग) कबड्डी में स्वामी विवेकानंद युवा मंडल विजेता तथा अरविंदो घोष युवा मंडल उपविजेता रही।

बालिका वर्ग खो-खो में स्वामी विवेकानंद युवा क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुभाष चंद्र बोस युवा मंडल उपविजेता रहा। बालक वर्ग खो-खो में अब्दुल कलाम युवा मंडल विजेता रहा। एथलेटिक्स में भी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

ये रहे विजेता

बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में स्वाति गुप्ता प्रथम, अंशिका प्रजापति द्वितीय और श्रीजा मौर्य तृतीय रहीं।
बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, दुर्गेश चौहान द्वितीय और अमन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
लंबी कूद में बालिका वर्ग में स्वाति गुप्ता प्रथम रहीं, जबकि बालक वर्ग में धर्मवीर ने बाजी मारी।

कार्यक्रम का संचालन श्रवण यादव ने किया। इस अवसर पर शिक्षा निदेशिका श्रीमती रत्ना सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, समाजसेवी आचार्य चंद्र भूषण शुक्ला, प्राचार्य एस.के. मिश्र सहित अनेक गणमान्य लोग व कोच उपस्थित रहे। प्रतियोगिता ने क्षेत्रीय युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 7:14 PM IST

Advertisement
Advertisement