गोरखपुर में पत्रकारिता को मिला सम्मान: ब्लॉक प्रमुख ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित

खजनी क्षेत्र में पत्रकारिता को नई ऊर्जा और सम्मान देने वाला एक गरिमामय दृश्य मंगलवार को देखने को मिला, जब महुरांव हरनहीं स्थित ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह के आवास पर भव्य मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र में पत्रकारिता को नई ऊर्जा और सम्मान देने वाला एक गरिमामय दृश्य मंगलवार को देखने को मिला, जब महुरांव हरनहीं स्थित ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह के आवास पर भव्य मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खजनी क्षेत्र के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने मीडिया की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि पत्रकार समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो बिना किसी दबाव या भेदभाव के जनता की आवाज को मजबूती से उठाता है। चाहे तपती गर्मी हो, कड़ाके की ठंड या मूसलाधार बारिश—पत्रकार हर परिस्थिति में सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं।

Gorakhpur News: 45 मिनट में सेवानिवृत्त लेखपाल के घर से 84 लाख गायब, क्या है पूरा मामला?

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पत्रकारों के सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन का दायित्व है कि वे मीडिया के साथ सम्मानजनक और सहयोगात्मक व्यवहार करें।

कार्यक्रम के दौरान खजनी क्षेत्र के पत्रकारों ने एकजुट होकर अपनी बहुप्रतीक्षित मांग रखी। पत्रकारों ने खजनी में “प्रेस क्लब” के नाम से एक स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे क्षेत्र के पत्रकार एक मंच पर संगठित होकर कार्य कर सकें और पत्रकारिता को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। इस मांग पर ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्ष में खजनी प्रेस क्लब के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब बनने से पत्रकारों को न केवल पहचान मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय पत्रकारिता को भी नई दिशा और मजबूती प्राप्त होगी।

गोरखपुर: गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर?

सम्मान समारोह में सांस्कृतिक रंग भी घुला रहा। अशबाड़ी के लोक गीत सम्राट गुलाब तिवारी ने अपने सुमधुर स्वर में हनुमान जी की महिमा पर आधारित भक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया और श्रोताओं की खूब सराहना बटोरी।

कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों ने ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि पत्रकार हित में किए गए वादे शीघ्र ही धरातल पर उतरेंगे। कुल मिलाकर यह समारोह मीडिया और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद, सम्मान और सहयोग का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा, जिसने खजनी क्षेत्र की पत्रकारिता को नई ऊर्जा और विश्वास दिया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 6:56 PM IST

Advertisement
Advertisement