गोरखपुर: गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर?

गोरखपुर पीपीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवा…गैर-इरादतन हत्या के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पटरा बरामद, सघन अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद के थाना पीपीगंज क्षेत्र में गैर-इरादतन हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।

क्या है पूरी खबर?

पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पीपीगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना पीपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 358/2025 से संबंधित अभियुक्त प्रिन्स यादव पुत्र सदानन्द यादव निवासी जंगल झझवा टोला मंगलपुर, थाना पीपीगंज, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 333, 109(1) व 110 के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का पटरा भी बरामद किया है।

बेरहमी से मारपीट

पुलिस के अनुसार, यह मामला 10 अक्टूबर 2025 का है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त व उसके अन्य साथियों ने एकराय होकर वादी के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला किया। हमले में लकड़ी के पटरे से बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे वादी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना पीपीगंज में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

गोरखपुर खजनी विधानसभा में वोटर लिस्ट अपडेट, जानिए दावा–आपत्ति की पूरी प्रक्रिया

अभियुक्त को गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। साक्ष्यों के संकलन और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का पटरा भी बरामद कर लिया गया, जिसे पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जे में ले लिया है। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक बादल प्रसाद, कांस्टेबल राहुल सरोज और कांस्टेबल शिवम तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नैनीताल के महतोली गांव में बुनियादी सुविधाओं की कड़वी हकीकत, डिजिटल इंडिया की चमक भी नहीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।पीपीगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में भरोसा बढ़ा है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 6 January 2026, 6:13 PM IST

Advertisement
Advertisement