गोरखपुर खजनी विधानसभा में वोटर लिस्ट अपडेट, जानिए दावा–आपत्ति की पूरी प्रक्रिया

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या–325 खजनी में मंगलवार को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया। इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत तहसील खजनी क्षेत्र के सभी 455 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन किया गया।

Gorakhpur: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र संख्या–325 खजनी में मंगलवार को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया गया। इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत तहसील खजनी क्षेत्र के सभी 455 मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन किया गया, जिससे मतदाताओं में जागरूकता और उत्साह देखने को मिला।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2026 को अहर्ता तिथि मानते हुए निर्वाचक नामावली का प्रारूप तैयार किया गया है। जिन नागरिकों की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे मतदाता बनने के पात्र हैं। ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे इस अवधि में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

6 फरवरी तक करा सकतें है आपत्ति दर्ज 

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दावा एवं आपत्ति की अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन अथवा त्रुटि सुधार से संबंधित सभी प्रकार की आपत्तियां और दावे स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से बीएलओ, संबंधित मतदेय स्थल अथवा तहसील कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। मतदाता सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्वाचक नामावली को अवलोकनार्थ सभी मतदेय स्थलों के साथ-साथ तहसील कार्यालय खजनी में भी उपलब्ध कराया गया है। ताकि कोई भी मतदाता आसानी से अपना नाम, पता, आयु अथवा अन्य विवरण की जांच कर सके और यदि कोई त्रुटि हो तो समय रहते उसे दुरुस्त कराया जा सके।

बदायूं में हिस्ट्रीशीटर से चल रहा था मछली पकड़ने पर विवाद, तिराहे पर मिली लाश

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही रूप से मतदाता सूची में दर्ज हो। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि मृतक, स्थानांतरित या अपात्र व्यक्तियों के नाम हटवाने के लिए भी आपत्ति दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बन सके।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 5 बड़े खिलाड़ी

निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। खजनी विधानसभा में ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement