Gorakhpur Crime: जीआरपी गोरखपुर ने तोड़ा चोरी का नेटवर्क, जानें पूरा मामला

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना गोरखपुर ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी व लूट के 81 अदद महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।

Gorakhpur: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना गोरखपुर ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। जीआरपी ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी व लूट के 81 अदद महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई से रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सक्रिय मोबाइल चोर गिरोह को बड़ा झटका लगा है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे  प्रकाश डी, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्मोदक राजेश डी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक रेलवे  लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन में की गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Chandauli News: रेलवे शिफ्टिंग के दौरान हादसा, आरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

ये सारी चीजें हुई बरामद

पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का खुलासा पहले 23 दिसंबर 2025 को हुआ था, जब जीआरपी थाना गोरखपुर ने हृतिक जायसवाल नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 54 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये) बरामद किए थे। पूछताछ में हृतिक ने बताया था कि मोबाइल चोरी के इस नेटवर्क का संचालन संदीप आहुजा करता है, जबकि पंकज सैनी उसका सक्रिय सहयोगी है।

इसी सूचना के आधार पर जीआरपी की टीम लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए थी। 06 जनवरी 2026 को रेलवे स्टेशन गोरखपुर के भाप इंजन क्षेत्र के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों संदीप आहुजा निवासी जालंधर (पंजाब), उम्र करीब 39 वर्ष, और पंकज सैनी निवासी धनघटा, जिला संतकबीर नगर, उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन बैगों में रखे 81 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए, जो विभिन्न नामी कंपनियों के बताए जा रहे हैं। बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ मु0अ0स0 03/2026 धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

रणथम्भौर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगहें हैं खास?

सरगना ने कबूला अपराध

पूछताछ में गिरोह के सरगना संदीप आहुजा ने कबूल किया कि वह कई राज्यों से मोबाइल चोरी कर उन्हें एकत्र करता था और अपने साथियों के साथ मिलकर नेपाल में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी और यात्रियों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 6 January 2026, 5:42 PM IST

Advertisement
Advertisement