रणथम्भौर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगहें हैं खास?

By Saumya Singh

Source: Google

रणथम्भौर नेशनल पार्क, रणथम्भौर किला, त्रिनेत्र गणेश मंदिर और पदम तालाब जैसी जगहों के साथ जंगल, ऐतिहासिक धरोहर और रॉयल ठहराव का अनोखा संगम पेश करता है।

रणथम्भौर नेशनल पार्क- रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुआ, भालू और हिरण को करीब से देखने का रोमांच।

रणथम्भौर किला- 10वीं शताब्दी का ऐतिहासिक किला, प्राचीन मंदिर और खंडहर के साथ।

त्रिनेत्र गणेश मंदिर- देश का अनोखा मंदिर, जहां गणेश जी की तीन नेत्रों वाली प्रतिमा है।

पदम तालाब- वन्य जीवों की फोटोग्राफी और प्राकृतिक नज़ारों के लिए आदर्श स्थल।

जोगी महल और सुजान शेरबाग होटल- रॉयल ठहराव, हरियाली और ऐतिहासिक वास्तुकला का संगम।