भारत के वो बीच जहां सुकून आज भी जिंदा है, देखें लिस्ट

By Saumya Singh

Source: Pexels

भीड़भाड़ से दूर यह छोटा सा बीच हरियाली और शांत लहरों से घिरा है। पैदल ट्रैक या नाव से पहुंचकर यहां असली सुकून महसूस होता है।

यहां समुद्र लो टाइड में पीछे हट जाता है और चौड़ा बीच दिखता है। खामोशी, खुला आकाश और धीमी लहरें इसे खास बनाती हैं।

कम पहुंच और कम भीड़ वाला यह बीच बेहद शांत है। साफ पानी, हल्की रेत और किताब के साथ वक्त बिताने के लिए परफेक्ट।

ॐ आकार वाला यह बीच सादगी और ठहराव का एहसास देता है। सुबह की रोशनी और शांत माहौल इसे खास बनाते हैं।

नारियल के पेड़ों और मछुआरों की नावों से घिरा शांत बीच। यहां समय बिना किसी जल्दबाज़ी के थमता हुआ लगता है।