गोरखपुर में डकैती: पुलिस ने मुठभेड़ में किया लगड़ा, बंधक बनाकर तमंचे से हमला

गोरखपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डकैती के आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

Gorakhpur: जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना एम्स पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 80 लाख रुपये के आभूषण और 4 लाख नकदी की सनसनीखेज डकैती के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। दूसरा भागने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त होकर दबोच लिया गया।

मुखबिर से सूचना मिली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एम्स संजय कुमार मिश्रा मय पुलिस टीम एवं एसओजी टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती के आरोपी लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो अभियुक्त रामरक्षा उर्फ तेजू यादव ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। वहीं दूसरा अभियुक्त देवेन्द्र निषाद उर्फ दयानन्द उर्फ डायना मोटरसाइकिल से भागते समय पेड़ से टकराकर गिर पड़ा और मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

रात की खामोशी में तबाही: गोरखपुर सेल टैक्स कार्यालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति और अहम दस्तावेज जलकर राख

पुलिस ने किया बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, कुल 50 हजार रुपये नकद, डकैती के आभूषण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अभियुक्त रामरक्षा को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।

तमंचे के बट से वार

गौरतलब है कि 5 जनवरी को थाना एम्स क्षेत्र में चार अज्ञात बदमाशों ने दो मोटरसाइकिलों से पहुंचकर एक घर में घुसकर पूरे परिवार को असलहे के बल पर बंधक बना लिया था। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर अलमारी में रखे आभूषण, परिवार के सदस्यों द्वारा पहने गए गहने (अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये) और 4 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। विरोध करने पर वादी के सिर पर तमंचे के बट से वार कर बदमाश फरार हो गए थे।

एसआईआर की सख्त मॉनिटरिंग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गोरखपुर के बीएलओ को दिए कड़े निर्देश

फरार आरोपियों की तलाश तेज

इस मामले में पहले से दर्ज मुकदमे में पुलिस ने धाराओं में वृद्धि करते हुए डकैती, आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं। पुलिस ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 10 January 2026, 1:57 PM IST

Advertisement
Advertisement