Etawah News: जिला अस्पताल में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

मरीज और दिमारदारों के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 May 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

इटावा: जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां अस्पताल के कर्मचारियों और मरीज के तीमारदार के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे अस्पताल के कार्यों पर सवाल उठ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अल्ट्रासाउंड विभाग के कर्मचारियों ने तीमारदार के साथ मारपीट की। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस पर कार्रवाई करने की बजाय घटना की जांच शुरू की है।

जानें पूरा मामला

गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक महिला अपने पति को लेकर अल्ट्रासाउंड करवाने जिला अस्पताल पहुंची थी। महिला के पति को पहले डॉक्टर ने दवाइयां लेने के लिए कहा था और फिर अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी थी। इस बीच, अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन राधा बल्लभ ने मरीज को तीन दिन बाद आने को कहा, लेकिन मरीज के तीमारदार को यह बात नागवार गुजरी। दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान तीमारदार ने टेक्नीशियन को पीछे से बोतल मारी, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और हाथापाई शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में तीमारदार ने अस्पताल के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह तीन दिन से लाइन में खड़ा था, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। जब उसने अधिक दबाव डाला तो कर्मचारियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अस्पताल के अन्य कर्मचारी मारपीट की घटना में शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी का बयान

इस मामले को लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. परितोष शुक्ल ने बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है, जिसमें यह स्पष्ट हुआ है कि सबसे पहले तीमारदार ने ही टेक्नीशियन पर हमला किया था। इसके बाद किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं हुई और दोनों पक्षों के बीच मामले को सुलझाया गया। हालांकि, सीएमओ ने यह भी कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

Location : 
  • Etawah

Published : 
  • 16 May 2025, 9:45 AM IST